राज्यों को कोविड-19 रोधी टीके की 52 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई गईं : केंद्र

राज्यों को कोविड-19 रोधी टीके की 52 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई गईं : केंद्र

राज्यों को कोविड-19 रोधी टीके की 52  करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई गईं : केंद्र
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: August 8, 2021 1:36 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 52.37 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं तथा अभी 8,99,260 और टीके उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है।

सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इनमें से बर्बाद हो चुकी खुराकों समेत कुल 50,32,77,942 खुराकों की खपत हो चुकी है।

मंत्रालय ने बताया कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास 2.42 करोड़ से अधिक टीके अब भी मौजूद हैं।

 ⁠

देश में कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था।

भाषा गोला नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में