अमरनाथ यात्रा के लिए 65 हजार से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया

अमरनाथ यात्रा के लिए 65 हजार से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया

अमरनाथ यात्रा के लिए 65 हजार से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया
Modified Date: May 18, 2024 / 01:04 am IST
Published Date: May 18, 2024 1:04 am IST

जम्मू, 17 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर में होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए 65,000 से अधिक यात्रियों ने अग्रिम पंजीकरण कराया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है। वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण 15 अप्रैल को शुरू हुआ और बड़ी संख्या में लोग परमिट हासिल करने के लिए नामित बैंक शाखाओं में पहुंचे।

पीएनबी के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”देश भर में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की विभिन्न शाखाओं में आज शाम तक 65,000 से अधिक यात्रियों का पंजीकरण हो चुका है।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि इनमें से 70 फीसदी पुरुष और 30 फीसदी महिलाएं हैं।

भाषा नोमान शफीक

शफीक


लेखक के बारे में