राजस्थान में लोस चुनाव के दौरान 1,205 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती

राजस्थान में लोस चुनाव के दौरान 1,205 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती

राजस्थान में लोस चुनाव के दौरान 1,205 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती
Modified Date: May 26, 2024 / 04:33 pm IST
Published Date: May 26, 2024 4:33 pm IST

जयपुर, 26 मई (भाषा) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दौरान अलग-अलग प्रवर्तन एजेंसियों ने मार्च की शुरुआत से लेकर अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में 1,205 करोड़ रुपये की कीमत से अधिक की जब्ती की है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि एक मार्च से अब तक प्रदेश में 1,205 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की गयी है।

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन विभाग के निर्देश पर 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा जब्त वस्तुओं की कीमत 1,100 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

 ⁠

गुप्ता ने एक बयान में बताया कि अलग-अलग एजेंसियों की ओर से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, इस वर्ष एक मार्च से अब तक लगभग 43 करोड़ रुपये नकद, 257.35 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ, 49.36 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की शराब और लगभग 75.70 करोड़ रुपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है। साथ ही, 779.32 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की अन्य सामग्री तथा लगभग 90 लाख रुपये मूल्य की मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं।

भाषा कुंज

गोला

गोला


लेखक के बारे में