राजस्थान में 26 लाख से अधिक संदिग्ध नगदी सहित कार जब्त, तीन गिरफ्तार

राजस्थान में 26 लाख से अधिक संदिग्ध नगदी सहित कार जब्त, तीन गिरफ्तार

राजस्थान में 26 लाख से अधिक संदिग्ध नगदी सहित कार जब्त, तीन गिरफ्तार
Modified Date: February 16, 2023 / 08:53 pm IST
Published Date: February 16, 2023 8:53 pm IST

जयपुर, 16 फरवरी (भाषा) राजस्थान पुलिस की विशेष टीम और सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बुधवार की रात को नाकाबंदी के दौरान 26 लाख 10 हजार संदिग्ध रुपयों सहित एक कार को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने पुलिस दल ने बोजुंदा पुलिया हाईवे रोड पर नाकाबंदी के दौरान निम्बाहेड़ा की तरफ से आने वाली एक संदिग्ध कार की तलाशी में कार की सीट के नीचे एक प्लास्टिक के कट्टे में बड़ी मात्रा में नगदी बरामद की है।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने कार से बरामद संदिग्ध 26 लाख 10 हजार रुपये की नकदी के साथ भीलवाड़ा निवासी जाहिद हुसैन, रिजवान उल हक ,शेख छिपा को गिरफ्तार किया है और कार को जब्त कर लिया |

 ⁠

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों से रुपयों की प्राप्ति व उसके उपयोग के बारे में पूछताछ कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

भाषा कुंज पृथ्वी

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में