दिल्ली में प्रदूषण नियम उल्लंघन पर सात करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया
दिल्ली में प्रदूषण नियम उल्लंघन पर सात करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया
नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को बताया कि सरकार ने इस साल प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करने वाले निर्माण स्थलों पर सात करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है।
मंत्री ने कहा कि कुल 1,750 स्थलों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 556 नोटिस जारी किए गए और 48 इकाइयों को बंद करने का आदेश दिया गया।
उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अधिकारियों ने 230 सड़कों और कूड़ाघरों का निरीक्षण किया, जबकि दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने 110, लोक निर्माण विभाग ने 36, दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 32, दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम ने 17 और दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने 8 निरीक्षण किए। इन निरीक्षणों के परिणामस्वरूप लगभग एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।
सिरसा ने बताया कि इस वर्ष विभिन्न एजेंसियों ने बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र वालों के 7.97 लाख चालान जारी किए, जबकि 2024 में यह संख्या 4.33 लाख थी। इसी अवधि में कुल 42,017 गड्ढों की मरम्मत की गई, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 18,000 थी।
सिरसा ने कहा कि दिल्ली में पंजीकृत इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या इस साल 15 नवंबर तक बढ़कर 4.54 लाख हो गई है, जो 31 दिसंबर 2024 तक 3.46 लाख थी।
भाषा
खारी माधव
माधव

Facebook



