मतदाता सूची में नाम जोड़ने व संशोधन के लिए तीन लाख से अधिक आवेदन

मतदाता सूची में नाम जोड़ने व संशोधन के लिए तीन लाख से अधिक आवेदन

मतदाता सूची में नाम जोड़ने व संशोधन के लिए तीन लाख से अधिक आवेदन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: November 16, 2022 11:23 am IST

जयपुर, 16 नवंबर (भाषा) राजस्थान में तीन लाख से अधिक लोगों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने व संशोधन के लिए आवेदन किया है। अधिकारियों का कहना है कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने का यह अभियान आठ दिसंबर तक चलेगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अभियान, मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसएसआर- 2023) नौ नवंबर से शुरू चुका है जो इस साल आठ दिसंबर तक चलेगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी, 2023 को किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अब तक 3 लाख 10 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रपत्र 6 के तहत एक लाख 29,696 नए वोटर के पंजीकरण के आवेदन प्राप्त हुए हैं। साथ ही प्रपत्र 6 बी के तहत 88830 मतदाताओं के वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के आवेदन प्राप्त हुए हैं।

 ⁠

एक बयान के अनुसार इसी तरह प्रपत्र 7 के अंतर्गत मौजूदा निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने के प्रस्तावों या दर्ज प्रविष्टियों में आपत्ति एवं नाम हटाने के लिए कुल 46315 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

भाषा पृथ्वी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में