लद्दाख में कुल मिलाकर सुरक्षा स्थिति सामान्य: उपराज्यपाल

लद्दाख में कुल मिलाकर सुरक्षा स्थिति सामान्य: उपराज्यपाल

लद्दाख में कुल मिलाकर सुरक्षा स्थिति सामान्य: उपराज्यपाल
Modified Date: September 25, 2025 / 09:13 pm IST
Published Date: September 25, 2025 9:13 pm IST

लेह, 25 सितंबर (भाषा) लद्दाख के उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मिलाकर सुरक्षा स्थिति सामान्य बनी हुई है।

एक दिन पहले लेह शहर में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प में चार लोगों की मौत हो गई थी और 90 घायल हो गए थे।

गुप्ता ने यह भी दोहराया कि उनके प्रशासन ने बुधवार की हिंसा के लिए ज़िम्मेदार लोगों की गिरफ़्तारी समेत सभी जरूरी कदम उठाए हैं।

 ⁠

उपराज्यपाल ने ‘पीटीआई वीडियो’ से बातचीत में कहा कि कुछ लोग शांति और विकास नहीं चाहते और क्षेत्र में क़ानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दिन हुई हिंसा पर तुरंत काबू पा लिया गया। स्थिति में सुधार हुआ है और कल शाम चार बजे के बाद कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।’’

गुप्ता ने कहा कि हालात को बिगाड़ने के लिए शरारती तत्वों के प्रयासों को विफल करने के वास्ते भारतीय भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के सख्त कार्यान्वयन सहित विभिन्न जरूरी कदम उठाए गए।

उन्होंने कहा, ‘‘नब्बे घायलों में से केवल 19 ही अस्पताल में भर्ती हैं और बाकी को छुट्टी दे दी गई है। भर्ती हुए कई लोगों को कल (शुक्रवार) सुबह तक छुट्टी दे दी जाएगी।’’

उन्होंने लद्दाख के निवासियों से स्थिति बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को अलग-थलग करने की अपील दोहराई। उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रख रहे हैं और उनमें से कुछ को गिरफ्तार भी किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि कारगिल जिले में बंद का आह्वान किया गया था, जो शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, ‘कुल मिलाकर लद्दाख में स्थिति सामान्य रही।’

किसी का नाम लिये बिना गुप्ता ने कहा कि कुछ लोग लद्दाख में शांति और विकास नहीं चाहते और हालात बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के कथित भाषणों का परोक्ष संदर्भ देते हुए कहा, ‘उन्होंने स्थानीय युवाओं को भड़काने के लिए बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल में अशांति का हवाला दिया और उनके कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में