ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 15 हजार टन से अधिक एलएमओ की आपूर्ति की

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 15 हजार टन से अधिक एलएमओ की आपूर्ति की

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 15 हजार टन से अधिक एलएमओ की आपूर्ति की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: May 23, 2021 11:27 am IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) रेलवे ने अपनी ऑक्सीजन एक्सप्रेस सेवा के माध्यम से विभिन्न राज्यों को 936 टैंकरों में 15,284 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति की है। यह जानकारी रविवार को रेलवे ने दी।

अभी तक 234 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा पूरी की है और विभिन्न राज्यों तक राहत पहुंचाई है, जबकि फिलहाल नौ ऑक्सीजन एक्सप्रेस 31 टैंकरों में 569 टन एलएमओ ले जा रही हैं।

असम के लिए पहला ऑक्सीजन एक्सप्रेस 80 टन एलएमओ लेकर रविवार को असम पहुंचा।

 ⁠

रेलवे ने बयान जारी कर कहा कि कर्नाटक को एक हजार टन से अधिक एलएमओ की आपूर्ति ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से की गई है।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस औसतन विभिन्न राज्यों को प्रतिदिन 800 टन एलएमओ की आपूर्ति कर रही हैं।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से 14 राज्यों — उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और असम को ऑक्सीजन की राहत पहुंचाई गई है।

भाषा नीरज नीरज राजकुमार

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में