कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, ट्वीट कर दी जानकारी
P. Chidambaram resigns from Rajya Sabha : तमिलनाडु राज्य से राज्यसभा के लिए चुने जाने के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद
Congress MP P. Chidambaram targets Manipur government
नई दिल्ली : P. Chidambaram resigns from Rajya Sabha : तमिलनाडु राज्य से राज्यसभा के लिए चुने जाने के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम ने महाराष्ट्र में अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया है। पी.चिदंबरम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़े : स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली बंपर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार 20 जून तक कर सकेंगे आवेदन
पी. चिदंबरम ने ट्वीट बताई वजह
P. Chidambaram resigns from Rajya Sabha : पी. चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तमिलनाडु राज्य से राज्यसभा के लिए मेरे चुनाव के बाद, मुझे महाराष्ट्र राज्य से अपनी सीट से इस्तीफा देने की आवश्यकता है। आज मैंने महाराष्ट्र राज्य की सीट से अपना इस्तीफा दे दिया।’ चिदंबरम ने आगे लिखा- राज्यसभा के माननीय सभापति ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मुझे महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला। मैं महाराष्ट्र के लोगों के उज्जवल भविष्य, शांति और समृद्धि की कामना करता हूं।
Following my election to the Rajya Sabha from the state of Tamil Nadu, I am required to resign my seat from the state of Maharashtra.
Accordingly, today I tendered my resignation from the seat from the state of Maharashtra.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 16, 2022
The Hon’ble Chairman of the Rajya Sabha has accepted my resignation.
I was honoured to represent the state of Maharashtra. I wish the people of Maharashtra the very best in the future, peace and prosperity.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 16, 2022
P. Chidambaram resigns from Rajya Sabha : पी.चिदंबरम के इस्तीफा के बाद यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा- महोदय क्या आप बता सकते हैं कि उच्च सदन का प्रतिनिधित्व करते हुए आपने महाराष्ट्र के लिए कौन से तीन बड़े काम किए हैं।
यूजर ने पूछा मजेदार सवाल
P. Chidambaram resigns from Rajya Sabha : महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद पी.चिदंबरम के इस्तीफा के बाद भाविश कोठारी नाम के यूजर ने पूछा-महोदय, क्या आप वो तीन बड़े काम बता सकते हैं, जो आपने उच्च सदन में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए किया हो।

Facebook



