पी. हरीश को संयुक्त राष्ट्र में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया
पी. हरीश को संयुक्त राष्ट्र में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया
नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) वरिष्ठ राजनयिक पी. हरीश को बुधवार को न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।
वर्ष 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी हरीश फिलहाल जर्मनी में भारत के राजदूत हैं।
विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि वह जल्द ही कार्यभार संभाल सकते हैं।
जून में रुचिका कंबोज के सेवानिवृत्त होने के बाद से संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत अथवा स्थायी प्रतिनिधि का पद रिक्त है।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश

Facebook



