सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में हुआ बड़ा खुलासा, PA सुधीर ने बताया कैसे तैयार किया गया था पूरा प्लान
Sonali Phogat murder case : हरियाणा भाजपा नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के
नई दिल्ली : Sonali Phogat murder case : हरियाणा भाजपा नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट मौत के मामले में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। साथ ही सुधीर ने कई बड़े खुलासे भी किए हैं। पुलिस से पूछताछ के दौरान सुधीर ने बताया कि सोनाली फोगट को गुड़गांव से गोवा लेकर जाना एक साजिश थी वहां किसी फिल्म की शूटिंग नहीं होने होने वाली था केवल हत्या कि लिए उसे गोवा लाने का प्लान बनाया गया था।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी गोवा पुलिस
Sonali Phogat murder case : पूछताछ में पता चला है कि सोनाली फोगाट की हत्या की साजिश बहुत पहले रची गई थी। जुर्म कबूल करने के बाद अब पुलिस जल्द ही सुधीर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इसके लिए निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सुधीर के खिलाफ सभी सबूत जुटा लिए हैं।
सुधीर सांगवान के घर की तलाशी ले सकती है पुलिस
Sonali Phogat murder case : सोनाली की हत्या के मामले में गोवा पुलिस आरोपी सुधीर सांगवान के रोहतक वाले घर में भी तलाशी ले सकती है। इस मामले में सुधीर सांगवान की फैमली से भी पूछताछ की जा सकती है। बता दें कि गोवा पुलिस के कई अधिकारी इस मामले की जांच करने के लिए हिसार में मौजूद हैं। पुलिस ने सोनाली फोगाट के घर में भी तलाशी ली थी और मामले के सबूत जुटाए थे। बताया जा रहा है कि पुलिस को तीन डायरियां मिली थी। माना जा रहा है कि इस केस का उन डायरियों से संबंध हो सकता है।
23 अगस्त को हुई थी सोनाली की मौत
Sonali Phogat murder case : बता दें कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। पहले कहा गया कि मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। लेकिन परिजनों से इसे सामान्य मौत मामने से इंकार कर दिया था। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सोनाली के शरीर में कई निशान मिले थे। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई थी। इस मामले में जब पुलिस ने सुधीर सांगवान और उसके एक दोस्त को अरेस्ट किया तो कई खुलासे हुए थे।

Facebook



