‘पाताल लोक’ से नाम कमा चुके प्रतीक पचौरी जयपुर में अभिनय कार्यशाला की मेजबानी करेंगे
‘पाताल लोक’ से नाम कमा चुके प्रतीक पचौरी जयपुर में अभिनय कार्यशाला की मेजबानी करेंगे
जयपुर, चार जनवरी (भाषा) ‘पंचायत’ और ‘पाताल लोक’ जैसी वेब सीरीज से नाम कमा चुके अभिनेता प्रतीक पचौरी 12 से 17 जनवरी तक जयपुर के पास रूंडल गांव में आयोजित होने वाली ‘एन एक्टर विदिन’ नामक कार्यशाला की मेजबानी करेंगे।
जयपुर के समीप अरावली की पहाड़ियों में स्थित ‘प्राइम हैबिटेयर’ में आयोजित यह छह दिवसीय कार्यशाला अभिनय सीखने के इच्छुक युवाओं और रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए तैयार की गई है। इसमें अभिनय प्रशिक्षण के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य, आत्मचिंतन और फिल्म उद्योग के अनुभवी पेशेवरों से मार्गदर्शन भी शामिल होगा।
पचौरी के साथ इस कार्यशाला में मैगपाई कास्टिंग के संस्थापक नवनीत रंगा और मुंबई की योग प्रशिक्षक शर्मिला आशा सुरेश भी शामिल होंगी।
कार्यक्रम के आयोजक आकाश गौर ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को अभिनय के क्षेत्र में करियर की मजबूत बुनियाद तैयार करने में मदद करना है।
उन्होंने कहा, “यह केवल एक पारंपरिक अभिनय कार्यशाला नहीं है, बल्कि सीखने, जीने और सहयोग का एक अनूठा अनुभव है, जिसका मकसद प्रतिभागियों के अभिनय करियर को ठोस आधार देना है।”
भाषा बाकोलिया पृथ्वी खारी
खारी

Facebook


