भुवनेश्वर, 16 जनवरी (भाषा) ओडिशा सरकार पद्य पुरस्कार से सम्मानित राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को इस महीने से 30,000 रुपये का मासिक मानदेय प्रदान करेगी।
ओडिया भाषा साहित्य एवं संस्कृति विभाग ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की।
अधिसूचना में कहा गया है कि विभिन्न क्षेत्रों में समाज के प्रति उनके उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए राज्य सरकार ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित व्यक्तियों को 30,000 रुपये का मानदेय प्रदान करने का निर्णय लिया है।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मार्च 2024 में पूर्ववर्ती बीजद सरकार ने 25,000 रुपये मासिक मानदेय की घोषणा की थी। हालांकि, इसे अब तक लागू नहीं किया गया है।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष