‘पद्म श्री’ पुरस्कार से सम्मानित प्रो. बाला वी बालचंद्रन का निधन, सोते समय हुई मृत्यु | 'Padma Shri' award ee Prof. Bala V Balachandran passes away

‘पद्म श्री’ पुरस्कार से सम्मानित प्रो. बाला वी बालचंद्रन का निधन, सोते समय हुई मृत्यु

‘पद्म श्री’ पुरस्कार से सम्मानित प्रो. बाला वी बालचंद्रन का निधन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : September 28, 2021/5:23 pm IST

चेन्नई, 28 सितंबर । यहां ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (जीएलआईएम) के अध्यक्ष और डीन प्रो. बाला वी बालचंद्रन का निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार थे।संस्थान की ओर से मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वह 84 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी, दो पुत्र और पौत्र हैं। वह कुछ समय से स्वस्थ नहीं थे और 27 सितंबर को अमेरिका के शिकागो में तड़के चार बजे (स्थानीय समयानुसार) सोते समय ही उनकी मृत्यु हो गई।

read more: हफ्ते में बस 4 दिन करना होगा काम, 3 दिन मिलेगी छुट्टी, इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए किया ऐलान

बालचंद्रन ने देश में कई प्रबंधन संस्थान स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। शिक्षा में उनके योगदान के लिए उन्हें केंद्र द्वारा ‘पद्म श्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। जीएलआईएम ने कहा, ‘‘अत्यंत दु:ख के साथ, हम आपको डॉ बाला वी बालचंद्रन के निधन की सूचना देते हैं, जो कई लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत थे। हालांकि हम उन्हें बहुत याद करेंगे, हम उन्हें अपने दिलों में रखेंगे।’’

read more: सरकार की नाक के नीचे देश में फल फूल रहे हैं ड्रग माफिया : राजीव शुक्ला

पुडुकोट्टई जिले में जन्मे बालचंद्रन ने चिदंबरम के अन्नामलाई विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। उन्होंने अपने डॉक्टरेट कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका जाने से पहले सेना में कुछ समय के लिए सेवा की थी।