पहलगाम आतंकी हमला: शाह ने अनंतनाग के एक अस्पताल में की घायलों से मुलाकात
पहलगाम आतंकी हमला: शाह ने अनंतनाग के एक अस्पताल में की घायलों से मुलाकात
श्रीनगर, 23 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को अनंतनाग के एक अस्पताल गए और उन्होंने पहलगाम में आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना।
अधिकारियों ने बताया कि शाह सुबह बैसरन गए, जहां आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया था उसके बाद दोपहर में वह सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) एवं अस्पताल पहुंचे।
गृह मंत्री के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी थे।
सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पहलगाम आतंकी हमले के बाद घायल पर्यटकों की स्थिति जानने के लिए जीएमसी अनंतनाग के ‘एसोसिएटेड अस्पताल’ गए।’’
पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों (ज्यादातर पर्यटकों) की हत्या कर दी थी। बैसरन में हुआ यह आतंकवादी हमला पिछले कई वर्षों में कश्मीर में नागरिकों पर हुआ सबसे भीषण आतंकी हमलों में से एक है।
भाषा जितेंद्र शोभना
शोभना

Facebook



