चलती कार में आग लगने से पेंट व्यवसाय की जलकर मौत
चलती कार में आग लगने से पेंट व्यवसाय की जलकर मौत
नोएडा, 16 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में चलती कार में आग लगने से एक पेंट व्यवसायी की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सोरखा गांव के पास सोमवार देर रात हुई जिसमें पेंट बेचने का व्यवसाय करने वाले 46 वर्षीय राजकुमार सिंघल की जलकर मौत हो गई।
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सिंघल अपनी कार से परथला चौक की तरफ जा रहे थे, तभी अज्ञात कारण से गाड़ी में आग लग गई।
उन्होंने बताया कि वह गाड़ी से निकल नहीं सके और जलने से उनकी मौत हो गई।
शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची, लेकिन तब तक कार जल चुकी थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, आशंका है कि कार में पेंट या ज्वलनशील पदार्थ रखा था जिसकी वजह से आग तेजी से फैली।
भाषा सं. नोमान
नोमान

Facebook



