फ्लाईओवर के खंभों को रंगने से सड़कों पर यातायात की समस्या दूर नहीं होगी: उमर अब्दुल्ला

फ्लाईओवर के खंभों को रंगने से सड़कों पर यातायात की समस्या दूर नहीं होगी: उमर अब्दुल्ला

फ्लाईओवर के खंभों को रंगने से सड़कों पर यातायात की समस्या दूर नहीं होगी: उमर अब्दुल्ला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: March 9, 2022 12:32 pm IST

श्रीनगर, नौ मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में यातायात प्रबंधन पर निराशा व्यक्त करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि फ्लाईओवर के खंभों को रंगने से सड़कों पर यातायात की समस्या का समाधान नहीं होगा।

उमर ने ट्वीट किया कि शहर में ‘‘ सबसे बड़ी ’’ समस्याओं में से एक को हल करने के लिए कोई नया बुनियादी ढांचा तैयार नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ श्रीनगर में इन दिनों सबसे बड़ी समस्या यातायात प्रबंधन है। मैंने रामबाग फ्लाईओवर के पूरा होने के बाद कोई सार्थक कदम उठाते नहीं देखा और न ही किसी नए बुनियादी ढांचे में निवेश किया जा रहा है।’’

 ⁠

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में