जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान सेना ने की गोलीबारी, हमले में दो लोग घायल, इलाके में दहशत
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान सेना ने की गोलीबारी, हमले में दो लोग घायल, इलाके में दहशत
जम्मू-कश्मीर। राजौरी के मंजककोट में पाकिस्तान सेना ने हमला बोला है। गोलीबारी में दो ग्रामीण घायल हुए हैं। वहीं एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया है। घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read More News: 15 अप्रैल से सीबीएसई की लाइव एक्सरसाइज क्लास, लॉकडाउन के दौरान छात्रों को
इधर पाक की नापाक हरकतों के बारे में पता चलते ही भारतीय सेना ने मोर्चा संभाला है। वहीं घायल हुए दो लोग मंजककोट के बताए जा रहे हैं। पाकिस्तान की गोलीबारी के समय दोनों सोए हुए थे। तभी गोली लगने से घायल हो गए।
Read More News: राजस्थान में एक ही दिन में मिले 108 कोरोना संक्रमित मरीज, अकेले जयपुर में
Jammu and Kashmir: Two civilians were injured in ceasefire violation by Pakistan in Rajouri’s Manjakote sector earlier today, two houses also damaged in the shelling. The injured are admitted at a hospital in Rajouri for treatment. pic.twitter.com/NlZalvnd1d
— ANI (@ANI) April 15, 2020
बता दें कि पाकिस्तान सेना लगातार बॉर्डर पर संघर्ष विराम उल्लंघन कर रहा है। इससे पहले मंगलवार को गुलपुर सेक्टर में करीब चार घंटे गोलाबारी की। इस दौरान पाकिस्तान ने सेना की अग्रिम चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर मोर्टार और यूनिवर्सल मशीनगन से गोलाबारी की। फिलहाल भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तानी सेना को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।
Read More News: लॉक डाउन के दौरान इन विमानों को मिली उड़ान भरने की अनुमति, नागरिक

Facebook



