पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में मोर्टार दागे, स्कूल में फंसे 217 छात्रों को सुरक्षित निकाला गया | Pakistan firing in Naushra sector

पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में मोर्टार दागे, स्कूल में फंसे 217 छात्रों को सुरक्षित निकाला गया

पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में मोर्टार दागे, स्कूल में फंसे 217 छात्रों को सुरक्षित निकाला गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : July 19, 2017/4:33 am IST

पाकिस्तान ने मंगलवार को LOC से सटे 4 सेक्टर में हेवी फायरिंग की और मोर्टार दागे. इस दौरान नौशेरा सेक्टर के तीन स्कूलों के दो सौ 17 बच्चे फंस गए. मोर्टार इन स्कूलों की छत पर और आसपास गिरे. रेस्क्यू के लिए आर्मी की बुलेट प्रूफ गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया. इन बच्चों को निकालने के लिए एक बड़ा ऑपरेशन चलाया गया. करीब 217 स्टूडेंट्स और 15 टीचर को इस स्कूल से निकाला गया. ये सभी बच्चे 6 घंटे तक फंसे रहे. नौशेरा के अलावा, भिम्बर-बालाकोट, नौगाम सेक्टर और पुंछ सेक्टर्स में पाकिस्तान ने सीजफायर वॉयलेशन किया। इस दौरान दो जवान शहीद हो गए। इस साल जुलाई में पाकिस्तान की तरफ से 12 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया.