पाकिस्तान : सामूहिक बलात्कार का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पाकिस्तान : सामूहिक बलात्कार का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पाकिस्तान : सामूहिक बलात्कार का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: September 14, 2020 7:46 pm IST

लाहौर, 14 सितंबर (भाषा) लाहौर में एक राजमार्ग के पास गत बुधवार को फ्रांसिसी-पाकिस्तानी महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में वांछित एक संदिग्ध को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने महिला के तीन बच्चों के सामने वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद पूरे देश में इसे लेकर गुस्सा फूट पड़ा था।

पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बजदार ने सोमवार को एक ट्वीट में आरोपी की पहचान शफकत अली (23) के रूप में की और कहा कि मौके से एकत्रित किए गए नमूनों से आरोपी के डीएनए का मिलान हो गया है।

रविवार को दो आरोपियों के आत्मसमर्पण करने के बाद उनमें से एक निशानदेही पर शफकत को गिरफ्तार किया गया।

 ⁠

घटना के एक सवाल पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, ” उन्हें (बलात्कारियों को) ऐसी सजा दी जाएगी जो मिसाल साबित होगी। मेरे विचार से, उन्हें चौक पर लटका देना चाहिए।”

भाषा

शफीक धीरज

धीरज


लेखक के बारे में