पाकिस्तान को अपनी सरजमीं से आतंकवादी गतिविधियों का अंत सुनिश्चित करना होगा: माकपा

पाकिस्तान को अपनी सरजमीं से आतंकवादी गतिविधियों का अंत सुनिश्चित करना होगा: माकपा

पाकिस्तान को अपनी सरजमीं से आतंकवादी गतिविधियों का अंत सुनिश्चित करना होगा: माकपा
Modified Date: May 10, 2025 / 08:41 pm IST
Published Date: May 10, 2025 8:41 pm IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शनिवार को कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा को ‘सकारात्मक’ मानती है और यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए कि आगे कोई टकराव की स्थिति पैदा न हो।

वाम दल ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी सीमाओं के भीतर से आतंकवादी गतिविधियों का अंत सुनिश्चित करना होगा।

माकपा ने एक बयान में कहा, ‘माकपा भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल प्रभाव से लागू होने वाले संघर्ष विराम की घोषणा को सकारात्मक रूप से देखती है। दोनों देशों के लोग अपनी प्रगति और समृद्धि के लिए शांति के हकदार हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि दोनों देश इस पर आगे बढ़ेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को आतंकवाद के दंश से पीड़ित न होना पड़े।’

 ⁠

माकपा ने इस बात पर जोर दिया, ‘पाकिस्तान को अपनी सीमाओं के भीतर से आतंकवादी गतिविधियों का अंत सुनिश्चित करना होगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए कि आगे कोई टकराव न हो।’

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने घोषणा की है कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ शनिवार शाम पांच बजे से सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत हुए हैं।

भाषा हक पवनेश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में