पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल भारत में बंद किया गया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल भारत में बंद किया गया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल भारत में बंद किया गया
Modified Date: May 2, 2025 / 07:05 pm IST
Published Date: May 2, 2025 7:05 pm IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल शुक्रवार को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया।

यह कदम जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच उठाया गया है। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे।

भारत में चैनल को खोलने पर संदेश आ रहा है, ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है। सरकार द्वारा हटाए जाने के अनुरोधों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया गूगल पारदर्शिता रिपोर्ट देखें।’’

 ⁠

सरकार ने इस सप्ताह के शुरू में भारत के बारे में ‘‘झूठी, भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री’’ प्रसारित करने के आरोप में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया था और पहलगाम हमले पर बीबीसी की रिपोर्टिंग पर भी कड़ी आपत्ति जताई थी।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में