पाकिस्तान के पेशावर में गोलीबारी में एक मौलवी की मौत
पाकिस्तान के पेशावर में गोलीबारी में एक मौलवी की मौत
पेशावर, 13 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गोलीबारी में घायल हुए एक मौलवी की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि पेशावर के पिश्तखारा इलाके में बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने सात अप्रैल को मौलाना शाहिद और कारी एजाज आबिद पर हमला किया था, जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इसने बताया कि अहल-सुन्नत-वल-जमात के नेता और अंतरराष्ट्रीय खत्म-ए-नबुव्वत आंदोलन के प्रमुख आबिद की उसी दिन मौत हो गई थी जबकि शाहिद का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था, लेकिन रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) में आतंकवाद के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया है।
भाषा प्रीति देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



