राजस्थान सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया

राजस्थान सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया

राजस्थान सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया
Modified Date: January 1, 2026 / 02:19 pm IST
Published Date: January 1, 2026 2:19 pm IST

जयपुर, एक जनवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जैसलमेर जिले में कथित तौर पर सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घुसपैठिए को नचना और नोख सेक्टर से लगे इलाके से पकड़ा गया।

अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया घुसपैठिए के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने का संदेह है, हालांकि विस्तृत चिकित्सकीय जांच और संयुक्त पूछताछ केंद्र (जेआईसी) द्वारा पूछताछ के बाद ही उसकी वास्तविक स्थिति और पृष्ठभूमि की पुष्टि हो सकेगी।

 ⁠

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, उस व्यक्ति ने खुद को राणा मोहम्मद असलम का बेटा इशरत (35) बताया। उसने बताया कि वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले का निवासी है।

अधिकारियों ने बताया कि उसके पास पाकिस्तानी मुद्रा (नोट), एक चाकू और कुछ अन्य सामान बरामद हुए हैं।

बीएसएफ ने जांच के लिए उसे नोख पुलिस थाने को सौंप दिया है।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही हैं।

भाषा प्रचेता शोभना

शोभना


लेखक के बारे में