Pakistani SIM card banned in India || Image- CNBC TV18
Pakistani SIM card banned in India: नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव के बीच एक नई चिंता की खबर सामने आई है। राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाक सीमा के पास कुछ गांवों में पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क पकड़ में आ रहा है।
जानकारी के अनुसार, सीमा से सटे 3-4 किलोमीटर के इलाके में पाकिस्तानी मोबाइल सिग्नल मिल रहे हैं। यहां तक कि पाकिस्तान की सिम से भारत में कॉल और बात करना भी संभव हो गया है।
Pakistani SIM card banned in India: इससे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि सीमावर्ती इलाकों में मोबाइल नेटवर्क का गलत इस्तेमाल बढ़ रहा है।
इस पर कार्रवाई करते हुए, जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने आदेश जारी किए हैं कि अब पाकिस्तानी सिम का इस्तेमाल पूरी तरह से बैन रहेगा। अगर कोई इस आदेश को नहीं मानेगा, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Pakistani SIM card banned in India: यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब हाल ही में भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया था और ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत पाकिस्तान को जवाब दिया था। फिलहाल भले ही सीमा पर सीजफायर लागू हो, लेकिन तनाव लगातार बना हुआ है।
राजस्थान : जैसलमेर और श्रीगंगानगर जिले में पाकिस्तानी लोकल सिम के प्रयोग पर पाबंदी लगाई गई। दोनों जिले पाकिस्तान बॉर्डर से सटे हुए हैं। कई बार 3-4 KM दायरे में पाकिस्तानी मोबाइल टॉवरों के सिग्नल आ जाते हैं। ऐसे में बॉर्डर पार संपर्क साधा जा सकता है। इसलिए प्रतिबंध लगाया गया है।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 13, 2025