Pakistani Spy In Haryana: पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस…ऑपरेशन सिंदूर और सेना की जानकारी भेजने का लगा आरोप, पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे

Pakistani Spy In Haryana: पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस...ऑपरेशन सिंदूर और सेना की जानकारी भेजने का लगा आरोप, पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 05:09 PM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 05:09 PM IST

Pakistani Spy In Haryana/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कैथल से पकड़ाया पाकिस्तानी जासूस
  • युवक की पहचान 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
  • ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान संघर्ष से जुड़ी जानकारी साझा की थी।

कैथल। Pakistani Spy In Haryana:  भारत पाकिस्तान तनाव के बाद हर तरफ देखने को मिले। इस बीच हरियाणा के कैथल से जासूसी करने और पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी देने के संदेह में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है। जिस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप है। कैथल जिले की एसपी, आईपीएस आस्था मोदी ने इसकी जानकारी दी।

Read More: CM Sai in Jashpur Tiranga Yatra: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर में तिरंगा यात्रा में हुए शामिल, एक किलोमीटर तक पैदल चले सीएम

बताया गया कि, वह पिछले साल नवंबर में करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान गया था। वहीं वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑफिसर के संपर्क में आया और इसके बाद वह भारत के ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान को खुफिया सूचनाएं भेजने लगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी देवेंद्र सिंह को पहले 13 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अवैध हथियारों से संबंधित एक पोस्ट के चलते हिरासत में लिया गया था।

Read More: Who is Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मलहोत्रा की खास थी गजाला, मिली थी पाकिस्तानी एजेंटों से पैसे लेकर बांटने की जिम्मेदारी, खुल गई भारत से गद्दारी की फाइल

वहीं इस मामले में कैथल के डीएसपी बीरभान ने कहा, “उसने हथियारों के साथ एक पोस्ट साझा की थी, जिसके आधार पर हमारे स्पेशल डिटेक्टिव स्टाफ ने उसे हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान, उसने खुलासा किया कि वह पाकिस्तान गया था, पाकिस्तानी व्यक्तियों के संपर्क में आया था और बाद में आईएसआई एजेंटों के संपर्क में आया था। उसने झांसी जिले से ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान संघर्ष से जुड़ी जानकारी साझा की थी। नतीजतन, आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और देशद्रोह के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसके पास से बरामद उपकरणों की हमारे साइबर पुलिस स्टेशन द्वारा गहन जांच की जा रही है।”

Read More: Kamayani Express: कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम! सूचना मिलते ही यात्रियों में मचा हड़कंप, सवा घंटे तक स्टेशन में थमे रहे पहिये

Pakistani Spy In Haryana:  बता दें कि, आरोपी देवेंद्र सिंह ढिल्लों पटियाला के खालसा कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस का छात्र है। उसके पिता खेतीबाड़ी से जुड़े हैं. नवंबर 2024 में वो करतारपुर कॉरिडोर के माध्यम से ननकाना साहिब की धार्मिक यात्रा पर गया था। इस दौरान वह कुछ लोगों ने उसे हनीट्रैप में फंसाया। वहीं एक लड़की के माध्यम से उसका संपर्क पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़ा और वह जासूसी के जाल में फंस गया।