पाकिस्तान में चुन-चुनकर मारे गए भारत के 21 दुश्मन, लेकिन अब भी देश की सरजमीं पर खुलेआम घूम रहे ये बड़े आतंकवादी... | Pakistani terrorists are underground

पाकिस्तान में चुन-चुनकर मारे गए भारत के 21 दुश्मन, लेकिन अब भी देश की सरजमीं पर खुलेआम घूम रहे ये बड़े आतंकवादी…

Pakistani terrorists are underground: पाकिस्तान में चुन चुनकर मारे गए भारत के 21 दुश्मन, देश की सरजमीं पर खुलेआम घूम रहे ये बड़े आतंकवादी

Edited By :   Modified Date:  April 15, 2024 / 04:47 PM IST, Published Date : April 15, 2024/4:47 pm IST

Pakistani terrorists are underground: पाकिस्तान में आतंकवादियों के आतंक का अंत न जाने कब होगा? पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों को चुन चुनकर मारा जा रहा है। जानकारी के अनुसार अब तक भारत के 21 दुश्मनों को ढेर कर दिया गया है। बावजुद इसके पाकिस्तान की सरजमीं पर कई बड़े आतंकवादी खुलेआम घूम रहे हें। बता दें कि अभी हाल ही में पाकिस्तान में रविवार को एक आतंकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अज्ञात हमलावर ने किसी आतंकी को गोली मारी हो, पिछले तीन वर्षों के दौरान पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में करीब 20 से अधिक वो आतंकी मारे गए हैं जो नई दिल्ली की ‘वांटेड लिस्ट’ में शामिल थे।

Read more: Opinion Poll 2024: प्रदेश की जनता किस पर मेहरबान? सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे, जानें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटों पर लगेगा झटका! 

अंडरग्राउंड हो गया आतंकवादियों का ये बड़ा संगठन

बता दें कि गौर करने वाली बात ये है कि ये सभी आतंकियों को अज्ञात हमलावर ने मौत के घाट उतारा है। मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (LeT), हिज्बुल मुजाहिदीन (HuM), जैश-ए-मुहम्मद (JeM) जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे। लगातार मारे जा रहे आतंकियों के बाद पाकिस्तान में रह रहे सभी प्रमुख आतंकी खौफ के साये में जी रहे हैं या अंडरग्राउंड हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हत्याएं लगभग एक ही पैटर्न पर हुई हैं। हाल ही में ब्रिटिश अखबार द गार्डियन की रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान में हुई करीब 20 हत्याएं संयुक्त अरब अमीरात से संचालित भारतीय खुफिया एजेंसियों के स्लीपर सेल के जरिए अंजाम दिए गए। इसके बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय भी सामने आया है उसने इन हत्याओं के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है।

Read more: Salman Khan: भाईजान को नहीं लगता डर! जल्द शुरू करेंगे ‘सिकंदर’ की शूटिंग, फैंस के लिए पोस्ट शेयर कर कही ये बात… 

पाकिस्तान में 150 से ज्यादा आतंकी

Pakistani terrorists are underground: पाकिस्तान आतंकियों के लिए सबसे सुरक्षित देशों में से हैं। संयुक्त राष्ट्र के दस्तावेजों के मुताबिक, 150 से ज्यादा आतंकी संगठन या आतंकवादी पाकिस्तान में मौजूद हैं और कई खुले आम घूमते रहते हैं। हालांकि हालिया अज्ञात हमलों के बाद सभी आतंकवादी अंडरग्राउंड हो गए हैं।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp