पलानीस्वामी सोमवार को पार्टी की अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे
पलानीस्वामी सोमवार को पार्टी की अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे
चेन्नई, 24 सितंबर (भाषा) अन्नाद्रमुक महासचिव ए.के. पलानीस्वामी 25 सितंबर को पार्टी के जिला सचिवों और विधायकों सहित प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पार्टी ने रविवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
बयान में बैठक के एजेंडे का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह बैठक उसके पूर्व सहयोगी भाजपा के साथ तनावपूर्ण संबंधों की पृष्ठभूमि में हो रही है।
इस बीच, अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता डी. जयकुमार ने कहा कि पार्टी के इस रुख में कोई बदलाव नहीं आया है कि भाजपा के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।
इसमें कहा गया है कि बैठक सोमवार को पार्टी मुख्यालय में होगी।
इसमें कहा गया है कि सभी मुख्यालय सचिवों, जिला सचिवों और पार्टी के सांसदों तथा विधायकों को अनिवार्य रूप से बैठक में भाग लेनी चाहिए।
भाषा शफीक रंजन
रंजन

Facebook



