पनामा पेपर्स में फिर घिरे बड़े उद्योग घराने, एयरटेल-पीवीआर के मालिकों और रिश्तेदारों के नाम

पनामा पेपर्स में फिर घिरे बड़े उद्योग घराने, एयरटेल-पीवीआर के मालिकों और रिश्तेदारों के नाम

पनामा पेपर्स में फिर घिरे बड़े उद्योग घराने, एयरटेल-पीवीआर के मालिकों और रिश्तेदारों के नाम
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: June 21, 2018 10:54 am IST

नई दिल्ली। पनामा पेपर्स एक बार फिर चर्चा में हैं। 2016 में हुए खुलासे के बाद अब एक बार और इस फर्म मोस्साक फॉन्सेका के कुछ और दस्तावेज सामने आए हैं। इन दस्तावेजों में भारत के बड़े कारोबारियों के नाम हैं, जिन पर टैक्स चोरी के आरोप और मजबूत हुए हैं।

बता दें, 2016 में पनामा स्थित लॉ फर्म मोस्साक फॉन्सेका के कुछ दस्तावेज लीक हुए थे। इन दस्तावेजों से ये बात सामने आई थी कि देश के कई बड़े लोगों, कारोबारियों और फिल्मी हस्तियों ने टैक्स हैवन कहे जान वाले देशों में अपना काला धन छिपाया है। इन दस्तावेजों में 500 भारतीयों के नाम थे। ये दस्तावेज सबसे पहले जर्मनी के अखबार स्यूज डोयचे जेइटुंग को मिले थे।

 ⁠

यह भी पढ़ें : पुलिस परिवार के आंदोलन के समर्थक में आए कोरबा सांसद महतो, ये कहा

बताया गया कि इंटरनेशनल कंसोर्श‍ियम ऑफ इन्वेस्ट‍िगेटिव जर्नलिस्ट ने 12 लाख से ज्यादा नए दस्तावेजों की जांच की है। इनमें 12,000 नए दस्तावेज भारतीयों से जुड़े हुए हैं। नए दस्तावेजों में जिन भारतीय कारोबारियों के नाम सामने आए हैं उनमें पीवीआर सिनेमा के मालिक अजय बिजली और उनके परिवार के सदस्य, हाइक मैसेंजर के सीईओ और टेलीकॅाम दिग्गज सुनील मित्तल के बेटे कवीन मित्तल, एशियन पेंट्स के सीईओ अश्विन दानी के बेटे जलज दानी का नाम शामिल हैं।

वर्ष 2016 में लीक हुए दस्तावेजों में जिन भारतीयों का नाम सामने आया था, जिनमें सन ग्रुप के प्रमुख नंदलाल खेमका के बेटे शिव विक्रम खेमका, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के बेटे जहांगीर सोराबजी, डीएलएफ समूह के प्रमुख केपी सिंह, लोकसत्ता पार्टी के पूर्व नेता अनुराग केजरीवाल, मेहरासन्स ज्यूलर्स के मालिक नवीन मेहरा और अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची की पत्नी हाजरा इकबाल मेमन का नाम शामिल था। हालांकि इनमें से अधिकांश ने इसका खंडन किया था।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में