अरुणाचल प्रदेश में 15 दिसंबर को पंचायत और नगर निकाय चुनाव एक साथ होंगे
अरुणाचल प्रदेश में 15 दिसंबर को पंचायत और नगर निकाय चुनाव एक साथ होंगे
ईटानगर, 15 नवंबर (भाषा) राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने शनिवार को घोषणा की कि अरुणाचल प्रदेश में 15 दिसंबर को पंचायत और नगरपालिका चुनाव एक साथ होंगे।
राज्य भर में कुल 8.3 लाख पात्र मतदाता हैं।
राज्य चुनाव आयुक्त रिनचिन ताशी ने कहा कि चुनाव अधिसूचना 17 नवंबर को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर है।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 26 नवंबर को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 29 नवंबर है।
अधिकारी ने बताया कि मतों की गिनती 20 दिसंबर को होगी।
ताशी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 1967 के एनईएफए पंचायत विनियमन के बाद से यह पंचायत निकायों के लिए 12वां आम चुनाव होगा और राज्य में केवल दो नगर निकायों, ईटानगर और पासीघाट के लिए तीसरा नगरपालिका चुनाव होगा।
अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 27 जिला परिषद हैं जिनमें 245 निर्वाचन क्षेत्र हैं और 2,103 ग्राम पंचायतें हैं जिनमें 8,181 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।
ईटानगर नगर निगम (आईएमसी) में 20 वार्ड हैं, जबकि पासीघाट नगर परिषद (पीएमसी) में आठ वार्ड हैं।
उन्होंने बताया कि कुल 8,31,648 पात्र मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनावों के लिए 7,59,210 और नगरपालिका चुनावों के लिए 72,438 मतदाता पात्र हैं।
ताशी ने कहा, ‘पंचायत चुनावों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है।’
ऊपरी सुबनसिरी जिले में पंचायत मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा 58,764 है, जबकि दिबांग घाटी में सबसे कम 3,854 है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम चुनावों में ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि पंचायत चुनाव मतपेटियों के माध्यम से कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 15,000 मतदान कर्मचारियों सहित 40,000 से ज्यादा कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए, आयोग 29 सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त करेगा, प्रत्येक जिले और दोनों नगर निकायों के लिए एक।
ताशी ने बताया कि तिरप, चांगलांग और लोंगडिंग जैसे संवेदनशील जिलों में विशेष सुरक्षा उपाय किए जाएंगे।
ताशी ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने राजनीतिक दलों और सभी हितधारकों से स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सहयोग करने का आग्रह किया।
भाषा तान्या रंजन
रंजन

Facebook



