उत्तराखंड में 10 जुलाई को होंगे पंचायत चुनाव

उत्तराखंड में 10 जुलाई को होंगे पंचायत चुनाव

उत्तराखंड में 10 जुलाई को होंगे पंचायत चुनाव
Modified Date: June 21, 2025 / 04:59 pm IST
Published Date: June 21, 2025 4:59 pm IST

देहरादून, 21 जून (भाषा) उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 10 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उत्तराखंड के निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि मतदान 10 जुलाई को होगा और 19 जुलाई को मतगणना की जाएगी।

कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए नामांकन 25 जून से शुरू होंगे और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जून होगी। नामांकन पत्रों की जांच 29 जून से एक जुलाई तक की जाएगी तथा तीन जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे।

 ⁠

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और जब तक चुनाव परिणाम घोषित नहीं कर दिए जाते, यह तब तक लागू रहेगी।

उत्तराखंड के 12 जिलों में पंचायत चुनाव होने हैं।

भाषा प्रीति अविनाश

अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में