पंचायतें और लोग तय करेंगे अपनी प्राथमिकताएं, प्रशासन बस सहयोग करेगा: मनोज सिन्हा

पंचायतें और लोग तय करेंगे अपनी प्राथमिकताएं, प्रशासन बस सहयोग करेगा: मनोज सिन्हा

पंचायतें और लोग तय करेंगे अपनी प्राथमिकताएं, प्रशासन बस सहयोग करेगा: मनोज सिन्हा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: October 7, 2020 12:14 pm IST

कुद (जम्मू कश्मीर), सात अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि पंचायतें और लोग ही पूरी तरह विकास परियोजनाओं के योजनाकार और उन्हें अमलीजामा पहनाने वाले होंगे तथा प्रशासन बस सहयोगकर्ता की भूमिका निभाएगा।

सिन्हा ने ऊधमपुर के कुद में एक कार्यक्रम में कहा कि लोगों को ही तय करना चाहिए कि कौन कौन से काम कराये जाने हैं और प्रशासन उन्हें पूरा करने के लिए अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी आपकी तरक्की ओर विकास के लिए एकजुट होकर काम करने के लिए तैयार हैं। सभी अधिकारियों की भूमिका बस सहयोगकर्ता की है। ‘गांव चलो’ कार्यक्रम के तहत सभी कार्यों की योजना एवं उनके कार्यान्वयन की रूपरेखा पंचायतों, उनके सदस्यों और लोगों द्वारा की जाएगी। आप ही उन्हें अमलीजामा पहनाने वाल होंगे । हम बस काम में मददगार होंगे।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर प्रशासन का कार्यक्रम बस शासन को केंद्र-शासित प्रदेश के अंदरूनी क्षेत्रों तक ले जाना है।

उपराज्यपाल ने कहा कि वह वृद्धि की रफ्तार बढ़ाने, सभी को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का देने, क्षेत्रीय विषमता दूर करने और विकास कार्यों को तेजी से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने की चार सूत्री योजना पर काम कर रहे हैं।

भाषा राजकुमार शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में