दिल्ली और एनसीआर में चोटी काटने के मामले से दहशत है । हरियाणा के मेवात इलाके से चोटी काटने के मामले सबसे पहले सामने आए। फरीदाबाद और हथीन में भी चोटी काटे जाने के 10 मामले सामने आए हैं। दिल्ली और एनसीआर में कुछ जगहों पर महिलाओं की चोटी काटने के मामले सामने आए हैं।