पांच घंटे के अंतर से माता-पिता की मौत, शाम ढलते ही बेटे ने भी तोड़ा दम, कोरोना ने हंसते-खेलते परिवार को लीला | Parental death due to difference of five hours As the evening progressed, the son also broke his heart Corona laughs at the family

पांच घंटे के अंतर से माता-पिता की मौत, शाम ढलते ही बेटे ने भी तोड़ा दम, कोरोना ने हंसते-खेलते परिवार को लीला

पांच घंटे के अंतर से माता-पिता की मौत, शाम ढलते ही बेटे ने भी तोड़ा दम, कोरोना ने हंसते-खेलते परिवार को लीला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : May 21, 2021/8:54 am IST

महाराष्ट्र । कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में कहर बरपा रखा है। महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे भयावह रुप देखने को मिला है। हर दिन हजारों लोग कोरोना से अपना जान गंवा रहे हैं। सरकारी आंकड़े कुछ भी कहें लेकिन प्रदेश की अधिकतर आबादी किसी ना किसी रुप से कोरोना का दंश झेल रही है।

Read More News: 28 मई तक 36 शहरों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू, सुबह 9 बजे से 3 बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी, इस प्रदेश के सीएम ने किया ऐलान

वहीं महाराष्ट्र के सांगली में 13 घंटे के अंतराल से पूरा परिवार काल कलवित हो गया है। एक परिवार में 13 घंटे के अंदर कोरोना की वजह से पति, पत्नी और उनके इंजीनियर पुत्र की मौत हो गई है।

Read More News: देश में 1 दिन में 3.57 लाख से ज्यादा मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर ड…

बता दें कि शिरशी गांव के 75 साल के सहदेव झिमुर को कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके कुछ दिन बाद उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हो गईं, उन्हें भी अस्पताल में भर्ती किया गया।

Read More News: सीएम योग से निरोग कार्यक्रम में करेंगे संवाद, श्री श्री रविशंकर, योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव का होगा उद्बोधन, कल आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ लेंगे कर्मचारी

माता-पिता की देखभाल के लिए उनका सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेटा मुंबई से शिरशी गांव आ गया था। माता-पिता की सेवा के दौरान वो भी वो भी कोरोना पॉजिटिव हो गया, उसे भी अस्पताल में भर्ती किया गया था। कोरोना संक्रमित इस दंपत्ति ने 5 घंटे के अंतर पर दम तोड़ दिया । वहीं इसके तकरीबन आठ घंटे के बाद बेटे की भी मौत हो गई । कोरोना ने एक हंसते खेलते परिवार को आधा दिन में ही लील लिया । इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया  है।