माता-पिता को स्मार्टफोन को बच्चों के लिए पुरस्कार समझना बंद करना चाहिए: खुंटे |

माता-पिता को स्मार्टफोन को बच्चों के लिए पुरस्कार समझना बंद करना चाहिए: खुंटे

माता-पिता को स्मार्टफोन को बच्चों के लिए पुरस्कार समझना बंद करना चाहिए: खुंटे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : April 30, 2022/5:30 pm IST

पणजी, 30 अप्रैल (भाषा) गोवा के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रोहन खुंटे ने अभिभावकों से अपील की है कि वे स्मार्टफोन को बच्चों के लिए पुरस्कार समझना बंद करें और उन्हें इस तरह के उपकरणों से दूर करें तथा सामाजिक गतिविधियों से अवगत करायें।

खुंटे ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ”हालांकि माता-पिता को शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए मोबाइल फोन पर बच्चों की कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई निर्भरता को स्वीकार करने के लिए मजबूर किया गया था, लेकिन हर माता-पिता अब इस बात से चिंतित हैं कि बच्चे इन उपकरणों पर कितना समय बिता रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ”राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा हाल में किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि मोबाइल फोन की लत बच्चों पर गंभीर प्रभाव डाल रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि स्कूलों में भौतिक कक्षाएं फिर से शुरू हो गई हैं, यह उचित समय है कि माता-पिता और शिक्षक बच्चों को इन उपकरणों से दूर करें और उन्हें फिर से पुरानी सक्रिय स्कूली शिक्षा और सामाजिक गतिविधियों से अवगत करायें।’’

भाषा फाल्गुनी

देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)