गृह मामलों पर संसद की समिति आंतरिक सुरक्षा और एआई-आधारित धोखाधड़ी के मुद्दों पर विचार करेगी
गृह मामलों पर संसद की समिति आंतरिक सुरक्षा और एआई-आधारित धोखाधड़ी के मुद्दों पर विचार करेगी
नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) आंतरिक सुरक्षा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता-आधारित धोखाधड़ी उन मुद्दों में शामिल हैं, जिन्हें गृह मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने विचार-विमर्श के लिए चुना है।
लोकसभा के एक बुलेटिन में कहा गया है कि विभाग से संबंधित स्थायी समिति ने वर्ष 2025-26 के दौरान विस्तृत विचार-विमर्श के लिए आठ विषयों का चयन किया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य राधा मोहन दास अग्रवाल की अध्यक्षता वाली समिति ने आपदा प्रबंधन, आंतरिक सुरक्षा और सीमा प्रबंधन से संबंधित चुनौतियों, जिनमें वामपंथी उग्रवाद भी शामिल है, से जुड़े विषयों का अध्ययन करने का भी निर्णय लिया है।
राज्यसभा के तहत आने वाली यह समिति बच्चों के खिलाफ अपराध, मादक पदार्थों के सेवन को नियंत्रित करने की रणनीतियों और मानव तस्करी सहित विभिन्न प्रकार के संगठित अपराध से निपटने के मुद्दों पर विचार करेगी।
मंगलवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि संसदीय समिति पूर्वोत्तर राज्यों में केंद्र प्रायोजित योजनाओं के कार्यान्वयन और राष्ट्रीय फोरेंसिक अवसंरचना – वर्तमान क्षमता, चुनौतियों और आधुनिकीकरण की आवश्यकताओं पर भी विचार करेगी।
भाषा सुभाष धीरज
धीरज


Facebook


