बिहार में गंगा पर बन रहे पुल का एक हिस्सा ढहा

बिहार में गंगा पर बन रहे पुल का एक हिस्सा ढहा

बिहार में गंगा पर बन रहे पुल का एक हिस्सा ढहा
Modified Date: August 17, 2024 / 11:09 am IST
Published Date: August 17, 2024 11:09 am IST

खगड़िया/भागलपुर, 17 अगस्त (भाषा) बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा शनिवार सुबह ढह गया।

खगड़िया के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का एक स्लैब सुबह करीब आठ बजे गिर गया।

पांडे ने कहा, ‘एक बात बताना चाहूंगा कि निर्माणाधीन पुल का पूरा ढांचा, जिसमें खामियां हैं, उसे ठेकेदार द्वारा तोड़ा जाना है। वहां निर्माण कार्य पहले ही रोक दिया गया है। ठेकेदार पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर ढांचे को तोड़ रहा है।’

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

पिछले साल इस पुल के चार-पांच खंभे ढह गए थे, जिससे पूरा हिस्सा नदी में समा गया था।

पिछले कुछ महीनों में राज्य में कई पुल ढह गए हैं, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।

भाषा पारुल सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में