दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में इमारत का एक हिस्सा गिरा
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में इमारत का एक हिस्सा गिरा
नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में शनिवार अपराह्न एक इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिसके बाद अधिकारियों ने दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
डीएफएस के अधिकारी ने बताया कि इमारत ढहने के संबंध में अपराह्न 1.31 बजे कॉल प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि इमारत खाली थी।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश
पवनेश

Facebook



