बिहार में नवनिर्मित पुल का हिस्सा ढहा, कोई हताहत नहीं

बिहार में नवनिर्मित पुल का हिस्सा ढहा, कोई हताहत नहीं

बिहार में नवनिर्मित पुल का हिस्सा ढहा, कोई हताहत नहीं
Modified Date: June 18, 2024 / 07:34 pm IST
Published Date: June 18, 2024 7:34 pm IST

अररिया (बिहार), 18 जून (भाषा) बिहार के अररिया जिले के परारिया गांव में बकरा नदी पर नवनिर्मित एक पुल का एक हिस्सा मंगलवार को ढह गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

राज्य सरकार द्वारा निर्मित इस पुल को जनता के लिए अभी नहीं खोला गया था, क्योंकि पुल तक पहुंचने के लिए अभी तक संपर्क मार्ग का निर्माण नहीं हुआ है। यह पुल अररिया जिले के कुर्सा कांटा और सिकटी क्षेत्रों को जोड़ता है।

 ⁠

अररिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित रंजन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘बकरा नदी पर एक नवनिर्मित पुल का एक हिस्सा गिर गया है। मामले की जांच करने के लिए अधिकारी वहां पहुंच गए हैं।’

उन्होंने कहा कि घटना के कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

मार्च में, सुपौल जिले में कोसी नदी पर एक निर्माणाधीन पुल ढह गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 10 अन्य घायल हो गए थे।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में