Bullet Train Bridge Collapsed: बड़ा हादसा!… बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Bullet Train Bridge Collapsed: गुजरात के आणंद में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के अंतर्गत बन रहे एक पुल का हिस्सा ढह गया
Bullet Train Bridge Collapsed
अहमदाबाद : Bullet Train Bridge Collapsed: गुजरात के आणंद में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के अंतर्गत बन रहे एक पुल का हिस्सा ढह गया, जिसमें चार मजदूरों के दबे होने की जानकारी सामने आ रही है। यह हादसा आणंद जिले के वासद गांव के पास हुआ, जहां बुलेट ट्रेन ट्रैक का निर्माण कार्य चल रहा था। जैसे ही हादसे की खबर मिली, तुरंत पुलिस, फायर ब्रिगेड, और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. आणंद के एसपी गौरव जासानी ने बताया कि, वासद गांव के पास यह घटना उस समय घटी जब बुलेट ट्रेन के पुल का काम चल रहा था।
मजदूरों का रेस्क्यू जारी
Bullet Train Bridge Collapsed: इस घटना में दो मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि 1-2 और लोगों के मलबे में दबे होने की संभावना है। फिलहाल घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि अब तक कोई मृतक की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
आनंद में बुलेट ट्रेन परियोजना स्थल पर हुए हादसे पर डीएसपी आनंद गौरव जसानी ने कहा, “बुलेट ट्रेन परियोजना स्थल पर लगाया जा रहा एक गर्डर आज गिर गया। इस घटना में 2 लोगों को बचा लिया गया और अस्पताल भेज दिया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार 1 या 2 लोग फंसे हो सकते हैं, उन्हें बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है।”

Facebook



