स्कूल नौकरी घोटाले के मामले में सरकारी गवाह बनेंगे पार्थ चटर्जी के दामाद
स्कूल नौकरी घोटाले के मामले में सरकारी गवाह बनेंगे पार्थ चटर्जी के दामाद
कोलकाता, 14 मार्च (भाषा) तृणमूल कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के दामाद को एक विशेष अदालत ने स्कूली शिक्षक भर्ती घोटाले में सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
चटर्जी के दामाद कल्याणमय भट्टाचार्य को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया था।
चटर्जी को करोड़ों रुपये के प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए 2022 में ईडी ने गिरफ्तार किया था। उस वक्त उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया गया था।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘कल्याणमय भट्टाचार्य इस मामले में सरकारी गवाह बनना चाहते थे। उन्होंने इस संबंध में विशेष ईडी अदालत का दरवाजा खटखटाया और अदालत ने उन्हें अनुमति दे दी।’’
सूत्र ने बताया कि भट्टाचार्य के एक मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने की संभावना है।
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने भट्टाचार्य से पूछताछ की है और इसके एक पूरक आरोप पत्र में उनका नाम एक आरोपी लाभार्थी के रूप में पाया गया है।
सूत्रों ने कहा कि भट्टाचार्य विशेष अदालत में धन के लेन-देन का खुलासा करने के इच्छुक हैं।
वर्ष 2022 में चटर्जी की गिरफ्तारी के दिन ईडी ने उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे।
भाषा हक
हक वैभव
वैभव

Facebook



