Passengers please note, Railways has canceled these 38 trains,

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने रद्द कर दी हैं ये 38 ट्रेनें, कई ट्रेनों का बदला गया रूट.. पूरी सूची देखिए

Passengers please note, Railways has canceled these 38 trains, route changed for many trains

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : October 3, 2021/3:21 am IST

Indian Railways latest update

भारतीय रेलवे ने पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत चलने वाली 19 जोड़ी यानी 38 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते तकरीबन एक दर्जन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग यानी डायवर्ट रूट से चलाने का फैसला किया है।

पढ़ें- चचेरे भाई को चाऊमीन खिलाने के बहाने खंडहर पर दिखाई अश्लील फिल्म, रेप नहीं कर सका.. लेकिन..

-गाड़ी संख्या 02550 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 और 6 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 02549 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 और 7 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 05956 दिल्ली-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 4 और 5 अक्टूबर को रद्द किया गया है.

-गाड़ी संख्या 05955 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 6 और 7 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 04075 नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 04076 आनंद विहार टर्मिनस-नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 05622 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 8 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 05620 कामाख्या-गया स्पेशल ट्रेन का परिचालन 4 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 05619 गया-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 05621 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 05626 अगलतल्ला-देवघर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 9 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 05625 देवघर-अगलतल्ला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 4 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

 

पढ़ें- आमिर खान की बेटी Ira Khan के साथ ऐसा क्या हुआ कि हो रही शर्मिंदगी, वीडियो हो रहा वायरल

-गाड़ी संख्या 05667 गांधीधाम-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 05668 कामाख्या-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 05631 बाड़मेर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 05632 गुवाहाटी-बारमेर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 05910 लालगढ़-डिबूगढ़ स्पेशल ट्रेन का परिचालन 4 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 05909 डिबूगढ़-लालगढ़ स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 09709 उदयपुर सिटी-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 4 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 09710 कामाख्या-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 05662 कामाख्या-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 05661 रांची-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 05623 भगत की कोठी-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 05624 कामाख्या-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 8 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

– गाड़ी संख्या 05633 बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 05634 गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 9 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 05654 जम्मूतवी-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 8 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 05646 कामाख्या-लोक मान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 05645 लोक मान्य तिलक टर्मिनस-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 9 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 01666 अगरतल्ला-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

– गाड़ी संख्या 01665 हबीबगंज-अगरतल्ला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 04037 सिलचर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 4 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 04038 नई दिल्ली-सिलचर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 02501 अगरतल्ला-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 4 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 02502 आनंद विहार टर्मिनस-अगरतल्ला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 04031 गुवाहाटी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

-गाड़ी संख्या 04032 नई दिल्ली-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

 

पढ़ें- तीन महीने की सैलरी देगी केंद्र सरकार, अगर कोरोना काल में चली गई है नौकरी? ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

इन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है….

नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02424 नई दिल्ली-डिबूगढ़ स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया रानीनगर जलपाईगुड़ी जं.-माथाभंगा-न्यू कूच बिहार के रास्ते चलेगी.

गाड़ी संख्या 02504 नई दिल्ली-डिबूगढ़ स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया रानीनगर जलपाईगुड़ी जं.-माथाभंगा-न्यू कूच बिहार के रास्ते चलाई जाएगी.

नई दिल्ली से 03 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02506 नई दिल्ली-डिबूगढ़ स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रानीनगर जलपाईगुड़ी जं.-माथाभंगा-न्यू कूच बिहार के रास्ते चलेगी.

आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 02550 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रानीनगर जलपाईगुड़ी जं.-माथाभंगा-न्यू कूच बिहार के रास्ते चलेगी.

लालगढ से 05 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05910 लालगढ़-डिबूगढ़ स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रानीनगर जलपाईगुड़ी जं.-माथाभंगा-न्यू कूच बिहार के रास्ते चलेगी.

डिबूगढ़ से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02423 डिबूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कूच बिहार-माथाभंगा रानीनगर जलपाईगुड़ी जंक्शन के रास्ते चलेगी.

डिबूगढ़ से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02503 डिबूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 06 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कूच बिहार-माथाभंगा रानीनगर जलपाईगुड़ी के रास्ते चलेगी.

डिबूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02505 डिबूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कूच बिहार-माथाभंगा रानीनगर जलपाईगुड़ी जं. के रास्ते चलाई जाएगी.

कामाख्या से 03 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया समत्तुला रोड-अलीपुर द्वार -सिलीगुड़ी के रास्ते चलेगी.