पटियाला झड़प: आईजी, एसएसपी समेत तीन पुलिस अधिकारियों का तबादला

पटियाला झड़प: आईजी, एसएसपी समेत तीन पुलिस अधिकारियों का तबादला

पटियाला झड़प: आईजी, एसएसपी समेत तीन पुलिस अधिकारियों का तबादला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: April 30, 2022 10:34 am IST

चंडीगढ़, 30 अप्रैल (भाषा) पंजाब सरकार ने खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के एक दिन बाद शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक (पटियाला रेंज), पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया।

मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुखविंदर सिंह चिन्ना को पटियाला रेंज का नया आईजी नियुक्त किया गया है, जबकि दीपक पारीक पटियाला के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होंगे।

 ⁠

वजीर सिंह को पटियाला का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

पटियाला में एक मंदिर के बाहर दो समूहों के बीच शुक्रवार को हुई झड़प और पथराव में चार लोग घायल हो गए थे। इस दौरान स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में