महाराष्ट्र सरकार की ‘आपराधिक लापरवाही’ के कारण हुई मरीजों की मौत: कांग्रेस |

महाराष्ट्र सरकार की ‘आपराधिक लापरवाही’ के कारण हुई मरीजों की मौत: कांग्रेस

महाराष्ट्र सरकार की ‘आपराधिक लापरवाही’ के कारण हुई मरीजों की मौत: कांग्रेस

:   Modified Date:  October 4, 2023 / 09:03 PM IST, Published Date : October 4, 2023/9:03 pm IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस ने महाराष्ट्र के कुछ सरकारी अस्पतालों में मरीजों की मौत को ‘अपराधिक लापरवाही’ करार देते हुए बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने अस्पतालों को समय पर दवाएं उपलब्ध नहीं कराई जिसके कारण ये मौतें हुई हैं।

पार्टी प्रवक्ता अजय कुमार ने संवाददाता से कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार की घोर और आपराधिक लापरवाही के कारण अस्पतालों में दवाओं की कमी हुई जिसके बाद कई बच्चों सहित कई लोगों की मौत हो गई।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पतालों में दवाओं की अनुपलब्धता का मुख्य कारण यह है कि महाराष्ट्र सरकार ने कुछ महीने पहले ही दवाओं के आपूर्तिकर्ता को बदल दिया था और नयी निविदा जारी करने में विलंब किया।

महाराष्ट्र के नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में 48 घंटों के भीतर 31 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा प्रदेश के कुछ अन्य अस्पतालों में भी मरीजों की मौत हुई है।

भाषा हक

हक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)