पवन कल्याण की पत्नी ने तिरुमला मंदिर में अपने बाल अर्पित किए

पवन कल्याण की पत्नी ने तिरुमला मंदिर में अपने बाल अर्पित किए

  •  
  • Publish Date - April 14, 2025 / 01:08 AM IST,
    Updated On - April 14, 2025 / 01:08 AM IST

तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 13 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की पत्नी अन्ना कोनिडेला ने रविवार को तिरुमला मंदिर में अपने बाल अर्पित किए।

उन्होंने हाल में सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना के बाद अपने बेटे की सलामती के लिए यह मन्नत मांगी थी।

दंपति का बेटा मार्क शंकर हाल में सिंगापुर में एक ‘समर कैंप’ में भाग लेने गया था और इस दौरान आग लगने की घटना में बाल-बाल बच गया।

यह घटना आठ अप्रैल को हुई थी, जिसमें शंकर के हाथ और पैर झुलस गए थे। जनसेना पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘परंपरा को ध्यान में रखते हुए अन्ना ने पद्मावती कल्याण कट्टा में अपने बाल अर्पित किए और अनुष्ठान में भाग लिया।’

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष