इस्लामाबाद, 19 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के अधिकारियों ने इस वर्ष इस्लामिक स्टेट-खोरासान (आईएस-के) के प्रवक्ता सुल्तान अजीज अज्जाम को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्तुत एक हालिया रिपोर्ट में दी गई ।
संयुक्त राष्ट्र की विश्लेषणात्मक सहायता और प्रतिबंध निगरानी टीम की 16वीं रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान द्वारा की गई कुछ बड़ी गिरफ्तारियों, जिसमें इस मई में अज्जाम की गिरफ्तारी भी शामिल है, के परिणामस्वरूप क्षेत्र में आईएस-के की सक्रियता कम हो गई है।
इस्लामिक स्टेट-खोरासान अफगानिस्तान, मध्य एशिया और दक्षिण एशिया में सक्रिय एक आतंकवादी संगठन है।
पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान और पीटीवी न्यूज के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने अज्जाम को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास एक अभियान के दौरान गिरफ्तार किया।
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अज्जाम की गिरफ्तारी के बाद आईएस-के की शाखाओं, जैसे अल-अजाइम फाउंडेशन, को बड़ा झटका लगा है।
रिपोर्ट में कहा गया, “कुल मिलाकर आतंकवाद-रोधी अभियानों के चलते आईएस-के की क्षमता कमजोर हुई है। इसके प्रमुख कमांडरों और विचारकों को निष्क्रिय कर दिया गया है और इसके लड़ाकों की संख्या में भी कमी आई है। कई नियोजित हमलों को नाकाम किया गया है।”
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि सीमा के दोनों ओर आईएस-के की स्वतंत्र रूप से गतिविधियां संचालित करने की क्षमता बाधित हुई है।
हालांकि, इस रिपोर्ट में यह भी जोड़ा गया है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के इस दावे को, कि उसके क्षेत्र से कोई आतंकवादी संगठन संचालित नहीं हो रहा है, “विश्वसनीय नहीं” माना गया है।
रिपोर्ट में कहा गया, “तालिबान का दावा है कि अफगानिस्तान में कोई आतंकवादी संगठन सक्रिय नहीं है। हालांकि, सदस्य देशों की रिपोर्टिंग से संकेत मिलता है कि कई आतंकवादी संगठन देश में अभी भी अलग-अलग स्तर की स्वायत्तता और तालिबान के अधिकारियों की निगरानी में काम कर रहे हैं।”
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि उत्तरी अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों में आईएस-के द्वारा मदरसों में बच्चों को कट्टरपंथी बनाया जा रहा है और लगभग 14 वर्ष की आयु के नाबालिगों के लिए आत्मघाती प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं।
पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि आसिम इफ्तिखार अहमद ने आठ दिसंबर को पत्र लिखकर इस रिपोर्ट को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संज्ञान में लाने का अनुरोध किया था।
डॉन अखबार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के हवाले से लिखा, अज्जाम वर्ष 2015 में अफगानिस्तान में आईएस-के के गठन के बाद से उसका प्रवक्ता रहा है।
यूरोपीय परिषद के अनुसार, वह संगठन की मीडिया शाखा अल-अजाइम मीडिया का संचालन करता था।
अज्जाम ने आईएस-के की ओर से 26 अगस्त 2021 को काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसके अलावा, उसने दो मार्च 2021 को तीन महिला पत्रकारों की हत्या और तीन अगस्त 2020 को जलालाबाद जेल पर हुए हमले के बाद संगठन के संदेश भी प्रसारित किए थे।
भाषा
राखी मनीषा
मनीषा