महबूबा मुफ्ती ने किया ऐलान, कहा- अनंतनाग सीट से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

महबूबा मुफ्ती ने किया ऐलान, कहा- अनंतनाग सीट से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

महबूबा मुफ्ती ने किया ऐलान, कहा- अनंतनाग सीट से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: March 23, 2019 3:21 pm IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान सामने आया है। मुफ्ती ने कहा है कि वो अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ेंगी। साथ ही पार्टी ने जम्मू एवं उधमपुर लोकसभा सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया है। बता दें बीते 20 मार्च को जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन कर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

जम्मू कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 2 सीट, पीडीपी 1 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। वहीं, बाकि बचे 3 सीटों पर गठबंधन के फैसले से प्रत्याशी उतारे जाएंगे। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि कांग्रेस जम्मू और उधमपुर सीट पर लड़ेगी, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस श्रीनगर सीट पर लड़ेगी। अब्दुल्ला ने कहा कि इन तीन सीटों के अलावा दोनों पार्टियां अनंतनाग और बारामूला और लद्दाख सीट पर दोस्ताना मुकाबला करेंगी।

Read More: भाजपा ने मध्यप्रदेश के 15 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, 3 सांसदों का कटा टिकट

अब्दुल्ला ने कहा था, ”मैं श्रीनगर सीट से चुनाव लड़ूंगा। हमने कुछ दिया है और कुछ लिया है। इसलिए किसी को भी यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि बातचीत के दौरान एक पार्टी जीती है या दूसरी हारी है।” आजाद ने कहा कि दोस्ताना मुकाबले का मतलब यह है कि हम एक-दूसरे के खिलाफ तल्खी नहीं दिखाएंगे और प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त देने के लिए संयुक्त प्रयास करेंगे। भले ही नेशनल कॉन्फ्रेंस जीते या हम, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"