Pema Khandu CM Oath Ceremony: तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे पेमा खांडू, समारोह में गृहमंत्री शाह और जेपी नड्डा होंगे शामिल |

Pema Khandu CM Oath Ceremony: तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे पेमा खांडू, समारोह में गृहमंत्री शाह और जेपी नड्डा होंगे शामिल

Pema Khandu CM Oath Ceremony: तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे पेमा खांडू, समारोह में गृहमंत्री शाह और जेपी नड्डा होंगे शामिल

Edited By :   Modified Date:  June 13, 2024 / 10:38 AM IST, Published Date : June 13, 2024/10:37 am IST

अरुणाचल प्रदेश। Pema Khandu CM Oath Ceremony: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने के बाद आज शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा हैं। प्रदेश के सीएम पेमा खांडू को एक बार फिर प्रदेश के कमान सौंपी जा रही है। पेमा खांडू प्रदेश का दो बार सीएम रहने के बाद आज तीसरी बार लगातार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण में गृह मंत्री अमति शाह, केन्द्रीय मंत्री व पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा अन्य बीजेपी के नेता अरुणाचल प्रदेश पहुंच चुके हैं।  दोरजी खांडू कन्वेशन सेंटर में शपथ ग्रहण करीब 11 बजे शुरू होगा और कुछ समय तक यह समारोह चलेगा।

Read More: PM Shri Tourism Air Service: महज 1500 में हवाई सफर.. ले सकेंगे मशहूर पर्यटन स्थलों का आनंद, जानें क्या हैं PM पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा..

वहीं बीजेपी के कुशल नेताओं में एक पेमा खांडू को बुधवार को एक बैठक के दौरान उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सरकार बनाने को लेकर राष्ट्रपति के पास दावा पेश किया। राज्यपाल से सरकार गठन को लेकर समय मिलने पर  पेमा खांडू  तीसरी बार प्रदेश के सीएम के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं।

Read More: Ghaziabad Fire Break: पलक झपकते ही छीन गई 5 जिंदगियां, आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, मच हड़कंप 

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है। बीजेपी ने 60 में से 46 सीटों पर कब्जा किया है। जिन प्रमुख सीटों में बीजेपी ने चुनाव से पहले ही 10 सीटें निर्विरोध जीत चुकी है,  बाकि सीटें बीजेपी ने चुनाव लड़कर जीत हासिल की है। इसके अलावा कांग्रेस के खाते में 1, अन्य के खाते में 8 तथा एनपीपी के खाते में 5 सीटें गई हैं।

Read More: मंदिर में आरती के दीए से युवती ने जलाई सिगरेट…भगवान ने तत्काल दी सजा…गिरकर टूटी हड्डी? वायरल वीडियो की ये है हकीकत

विश्वास जताने किया धन्यवाद

Pema Khandu CM Oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की सराहना करते हुए खांडू ने भाजपा में विश्वास जताने और उसे लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया। खांडू ने 19 अप्रैल के विधानसभा चुनावों में दो लोकसभा सांसदों सहित पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए उनकी कड़ी मेहनत के लिए पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की सराहना की।