Pension Hike News Today: पेंशनर्स को बड़ी सौगात, 40 प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव पर लगी मुहर / Image Source: File
धर्मशाला: प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने पेंशन की रकम में 40 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। सरकार का ये फैसला पेंशनर्स के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। इस संबंध में सरकार की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है। बता दें कि सरकार का ये फैसना सैनिकों और उनकी विधवाओं, वीर नारियों के लिए लिया गया है।
सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही जून माह में तीन महीनों – अप्रैल, मई और जून – के लिए 15,000 रुपए की राशि जारी की जाएगी। पेंशन वृद्धि से राज्य के कुल 507 पूर्व सैनिक और उनकी विधवाएं लाभान्वित होंगी। उन्होंने बताया कि इन भूतपूर्व सैनिकों को भारत सरकार से कोई पेंशन नहीं मिलती है।
अधिकारियों ने बताया कि पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को अब 3,000 रुपए के स्थान पर 5,000 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि साल 1987 से पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (voluntary retirement) लेने वाले पूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को दी जाने वाली पेंशन में 2,000 रुपए प्रतिमाह की वृद्धि की गई है।
फिलहाल राज्य में 246 पूर्व सैनिकों और 261 पूर्व सैनिकों की विधवाओं को पेंशन वृद्धि का लाभ मिलेगा। पूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं की मासिक पेंशन के लिए पहले 15,21,000 रुपए मासिक बजट आवंटित था, जिसे अब बढ़ाकर 25,35,000 रुपए मासिक बजट कर दिया गया है।