शादी विवाह में तय नियम व निर्देशों का पालन करें लोग : गहलोत

शादी विवाह में तय नियम व निर्देशों का पालन करें लोग : गहलोत

शादी विवाह में तय नियम व निर्देशों का पालन करें लोग : गहलोत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: November 25, 2020 1:01 pm IST

जयपुर, 25 नवम्बर (भाषा) शादी-विवाह का सीजन शुरू होने के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए वे स्वास्थ्य संबंधी तय नियम निर्देशों का पालन करें।

गहलोत ने ट्वीट किया,‘‘आज से शादी का सीजन शुरू हो रहा है। मेरी सभी से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये सरकार की ओर जारी नियमों की अनुपालना करने की अपील है। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है, सामाजिक दूरियां बनाये रखने के साथ साथ समारोह में मेहमानों की संख्या सीमा का ध्यान रखना चाहिए।’’

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बुधवार को देवउठनी ग्यारस से ‘सावे’ शुरू हो रहे हैं जहां एक ही दिन में हजारों शादियां होंगी।

 ⁠

सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए शादी विवाह में अधिकतम 100 लोगों के शामिल होने सहित कई शर्तें तय की हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कोरोना वायरस की महामारी के दौरान राज्य सरकार आमजन की जिंदगी सुरक्षित करने के लिये सभी आवश्यक कदम उठा रही है और यह घोषित प्रतिबंध हमारी अपनी सुरक्षा के लिए हैं।

गहलोत ने जनता से अपील की है कि वे खुशी मनाएं लेकिन स्वास्थ्य प्रोटोकॉल की उपेक्षा नहीं करें।

भाषा कुंज पृथ्वी धीरज

धीरज


लेखक के बारे में